Sunday, July 24, 2011

तू आएगा


यूँ तो जो भी मेरा है वो तेरा हो जाएगा

पर मुझे हर चीज़ नयी देने … तू आएगा


तेरे आने की जूस्तजू, तेरे आने का इंतज़ार है

तेरे आने तक दिल कोई और आरज़ू ना कर पाएगा ... जब

तू आएगा….


ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देने, तू आएगा

पुराना हर रास्ता ईक नया हमसफ़र पाएगा … जब

तू आएगा …


हमारी अब तक मुलाक़ात हुई नहीं मगर

क्या कोई इत्तेफाक होगा जब तू मुझे पहचान जाएगा

तू मुस्कुराएगे, मैं रोऊंगा … जब

तू आएगा …

1 comment:

Spontaneous Mini said...

Love love love it. You r awesome